Gharidea

पाइन की लकड़ी - संपूर्ण हिन्दी मे जानकारी PINEWOOD ADVANTAGE DISADVANTAGE

नमस्कार स्वागत है आप सबका आपके अपने ब्लॉग पर आज हम बाजार मे फर्नीचर ओर घर की खिड़की बनाने के लिए काफ़ी ज़्यादा पाइन की लकड़ी का प्रयोग किया जा रहा है |

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पाइन वुड यूरोपियन जंगल का काफ़ी ज़्यादा पाया जाने वाली लकड़ी है| इसका प्रयोग हर उस काम मे आसानी से किया जाता हा जिसमे लकड़ी की आवश्यकता होती है | पाइन एक प्रकार का SOFTWOOD होता है | ये वजन मे हल्का ओर पीलापन कलर लिए होता है|

*****पूरी दुनिया मे 100 से ज़्यादा प्रकार का पाइन उपलब्ध है|*******


ADVANTAGE OF PINE WOOD...........................

1. कीमत मे यह अन्य की तुलना मे काफ़ी सस्ता होताहै जिससे आप कम कीमत मे काम करवा सकते हो|

2.काफ़ी हल्का होने के बावजूद भी काफ़ी अछा रिजल्ट देता है 

3.इसके अंदर काफ़ी सुंदर रेशे होते है जिसपर आप कलर करवा के बहुत सुंदर रूप दे सकते हो

घर की खिड़की बनाने के लिए ये बहुत ही बेहतरीन लकड़ी है 
इसके लिए आप ये वीडियो देखे

https://youtu.be/Tg0bJcpC3Qk


DISADVANTAGE.................

1. यह लकड़ी वजन मे काफ़ी हल्की होती है जिससे काफ़ी आसानी से टूट जाती है|
2. यह लकड़ी काफ़ी सॉफ्ट होती है जिससे इसपर आसानी से छोटी सी चोट लगने से भी निशान पड़ जाते है| इसलिए इसको थोड़े ज़्यादा रखरखाव की ज़रूरत पड़ती है|
3. यह लकड़ी दरवाजे बनाने के लिए इस्तेमाल योग्य नही है | 

 इन सब बातो का ध्यान रखते हुए आप अगर चाहे तो पाइन या चीड़ की लकड़ी का प्रयोग कर सकते है इसका प्रयोग आप घर की खिड़की के लिए बिना टेंशन कर सकते है | 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad