Gharidea

घर बनाने में 3-5 लाख रुपये बचाये । How To Reduce Home Construction Cost In 2021

नमस्कार स्वागत है आप सबका आपके अपने ब्लॉग पर .........
आज हम बात करेंगे कि कैसे आप कुछ बातों का ध्यान रखे तो अपने जो नए घर का आप निर्माण कर रहै है उसमें 3 से 5 लाख रुपये आसानी से बचा पाएंगे ।
घर बनाना हर इंसान का सपना होता है। सही तरह से देखा जाए तो इंसान अपनी जिंदगी की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा घर बनाने में ही खर्च करता है । अगर आपके पास पैसे की कोई कमी नही है तो आप जितने चाहे पैसे लगा के घर बनवा सकते है पर अगर आप मिडिल फैमिली से जिनके लिए उनका घर एक सपना है तो वो अपने इस सपने को वैसा ही थोड़ा सा दिमाग लगा के अपनी बचत के पैसे 
बचाते हुए बनवा सकता है । बाकी घर की बात की जाए तो आप जितने भी पैसे लगाए घर मे कम ही पड़ते हैं ।
आप नीचे दी गई कुछ बातों का ध्यान रखते हुए आसानी से घर जल्दी ओर पैसे बचते हुए बनवा सकते है ।
1. प्लान- अगर आप एक घर बनवाना चाहते है तो किसी अच्छे इंजीनियर से या फिर आर्किटेक्ट से घर का नक्शा जरूर बनवा ले ।इसके बाद आप उसे अपना बजट बताए ओर जो नक्शा आपको मिल रहा है वो कितने में बन जायेगा जाने उसके बाद कुछ भी एक्स्ट्रा जो आपको जरूरत नही है हटवा दे । इससे आपका जो बजट है काफी ज्यादा कम हो जाएगा । क्योंकि आप 1 स्क़वायर फिट पर भी नोर्मल 1500 रु का खर्च मान सकते है ।
2.डोर फ्रेम - जी हा ये आपको नॉर्मल लगेगा पर आप अगर लकड़ी में सागवान की जगह साल या फिर लकड़ी की जगह सीमेेंट की चौखट  इस्तेमाल करते है तो काफी हद तक आपके पैसे बच जाएंगे ।
3. सेफ्टिक टैंक - अगर आप ईंटो में सेफ्टिक टैंक बनवाने की जगह रेडीमेट Rcc टैंक ले आते है तो आसानी से आपके कई रुपये बच जाएंगे और जब भी सेफ्टिक टैंक इनस्टॉल करें बाथरूम से ज्यादा दूर ना करे इससे पाइप लाइन का खर्चा बच जाएगा ।
4. Pop ओर सीलिंग - अगर आप सिर्फ दिखावट के लिए ये करवा रहै है तो इसे सम्पूर्ण घर मे हर कमरे में ना करवा के हॉल में ही करवाये ओर बाकी जगह पैसे वेस्ट ना करें ।
5. लाइट के इलेक्टिसिटी पॉइंट -  जरूरत से ज्यादा लाइट के। पॉइंट ना लें 
6. ठेकेदार - जिस भी रेट में घर बनवा रहे है उस को अलग अलग ठेकेदार से जरूर पूछे ओर कम जहाँ लगे सेम काम वहां पर दे ।
धन्यवाद.....

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad