घर के दरवाजे का साइज क्या रखना चाहिए | सिंगल पल्ले का दरवाजा लगाए या डबल पल्ले का ? Ghar Ke Darwaje Ka Size Kya Rakhe

 Ghar Ke Darwaje Ka Size Kya Rakhe 

नमस्कार  स्वागत है आप सबका आपके अपने ब्लॉग पर...........

Ghar Ke Darwaje Ka Size Kya Rakhe


आज हम बात करेंगे की हमे अपने घर के दरवाजे का साइज क्या रखना चाहिए ?

अगर आप भी अपने घर के लिए दरवाजा बनवाना चाहते है तो मैन गेट का जो स्टेंडर्ड साइज है वो 3'6" x 7' है तो इस साइज में आप मैन डोर बनवाये । आज कल आप देखेंगे कि 4'x7' या फिर ओर भी बड़े दरवाजे बनवाये जा रहे है । पर आपको एक परफेक्ट साइज में ही दरवाजा बनाना है क्योंकि आप घर का जो समान है जैसे सोफा या कोई बड़ा फर्नीचर तो वो आप 3'5" के दरवाजे से आसानी से ले जा सकते है तो बड़ा गेट लगा के फालतू खर्चा ना करें।

बड़े गेट के आपको कई नुकसान भी होते है जैसे दरवाजे के जो हिंच होते है वो दरवाजे के ज्यादा वजन के कारण स्क्रू निकल जाते है और फर्श से दरवाजा रगड़ खाने लग जाता है ।

बाद में आपको उस दरवाजे को नीचे से कटवाना पड़ता है और ये समस्या आपको बार बार देखने को मिलती है और धीरे धीरे दरवाजा छोटा होता जाता है और उसकी खूबसूरती खत्म होती जाती है ।

इसके अलावा आपका जो पैसे का खर्च है वो भी बढ़ जाता है ।

अगर आपको फिर भी बड़ा दरवाजा ही बनवाना है तो आप डबल पल्ले का दरवाजा बनवाये इससे जो वजन होगा वो आधा हो जाएगा और 4 -4 हिंच का प्रयोग करें । 

यदि बात की जाए रूम के दरवाजो की तो वहा आप फ्लश डोर इस्तेमाल करते है तो आप 3' x7' बेस्ट रहेगा ।

आशा करूँगा ये जानकारी आपको पसन्द आयी होगी ।

धन्यवाद........

Post a Comment

Previous Post Next Post