नमस्कार स्वागत है आप सबका आपके अपने ब्लॉग पर
हर कोई अपने घर मे कमरे को शानदार बनाना चाहता है जिसके लिए वो कई अलग अलग तरह के प्रयोग करता है जैसे सजावट के सामान लाना आदि पर इन सबमे दीवारों के कलर बहुत ही खास भूमिका अदा करता है ।
कहते है रंग बोलते है मतलब की घर में आप कोनसा कलर करवाते है उस हिसाब से आपके घर का माहोल हो जाता हा ज्यादा भड़कीले कलर ना करवाके आप शानदार सिम्पल और लाइट कलर करवाते है तो आपके घर को और आपको काफी फायदा रहता है |
आप अपने कमरे में शानदार रंगों का चुनाव करके कमरे की दीवारों में जान डाल सकते है । इसकी ही हेल्प के लिए आप के लिए एक वीडियो लेके आया हु जो आशा करुंगा आपको बहुत पसन्द आएगा । इस वीडियो में 50 से भी ज्यादा बहुत ही शानदार कलर का सुझाव दिया गया है जो आप अपने कमरे की दीवारों पर करवा सकते हो ।