आज हम जानने की कोशिश करेंगे कि कौनसी लकड़ी में दरवाजा बनवाना आपमर लिए सही रहेगा ।
जैसा की हम सभी जानते है कि घर बनाने के लिए सीमेंट रेती लकड़ी आदि खास चीजो में आते है ।
अगर लकड़ी की बात की जाए तो यह घर की सुरक्षा सुंदरता और मजबूती को काफी हद तक प्रभावित करता है ।
अतः इनके लिए सही लकड़ी का चुनाव होना आवश्यक है ।
तो आज हम जानने की कोशिश करेंगे कि कोनसी लकड़ी सही रहेगी...
सबसे पहले अगर बात करे तो सुंदरता में सबसे बढ़िया सागवान ही रहता है इसमें जो नेचुरल डिज़ाइन होती है वो काफी शानदार होती है ।
इसके बजाय जो सिंपल लकड़ी होती है उसमें आपको कोई डिज़ाइन नही दिखती ओर काफी सिंपल ओर कम कलर में लगता है ।
कीमत की अगर बात की जाए तो सागवान लोकल लकड़ी से कई गुना महंगा आता है पर आपको ये चीज ध्यान रखनी चाहिए कि अगर आप सस्ती लकड़ी इस्तेमाल करते है तो आपको बार बार काम करवाना पड़ता है जैसे कि अगर आप सागवान का दरवाजा 40000 रुपये में बनवाते है और वैसा ही दरवाजा लोकल लकड़ी में 10000 रुपये में बन जायेगा पर सागवान का दरवाजा एक बार बनवाने के बाद लगभग 20 साल आसानी से चल जाएगा जबकि लोकल लकड़ी 4-5 साल में खराब हो जाती है और आपको 3-4 बार चेंज करवाना पड़ेगा और फिर बार बार मिस्त्री से संपर्क करना पड़ता है इससे आपका समय भी बिगड़ता है । इसलिए सही यही रहेगा कि एक बार मे ही सही लकड़ी का इस्तेमाल किया जाए ।
यदि सभी बातों पर ध्यान दे तो सागवान सबसे बेस्ट चॉइस रहेगा आपके घर के लिए ।
आशा करुंगा आपको ये वीडियो पसन्द आया होगा धन्यवाद..