Gharidea

Bricks Septic Tank Vs RCC Septic Tank कोनसा है बेस्ट ?

Bricks Septic Tank Vs RCC Septic Tank 

नमस्कार स्वागत है आप सबका आपके अपने चेनल पर 

आज हम बात करेंगे की घर के लिए आपको जो परम्परागत ईटो का टेंक बनवाना चाहिए या फिर आपको RCC का जो रेडिमेंट टेंक आता है वो लगवाना चाहिए | तो इसके लिए हम कुछ बातो का ध्यान रखते हुए बात करेंगे |


1. कीमत - सबसे महत्वपूर्ण अगर बात की जाए तो वो आती है इनकी कीमत क्युकी ये आपके घर के बजट को अगर देखा जाए तो काफी हद तक बढ़ा और घटा सकती है | तो देखा जाये तो ईटो का टेंक आपको लगभग एक कमरे जितने पैसे खर्च करने पर ही बन पायेगा क्युकी इसमें माल मजदूरी काफी ज्यादा खर्च होता है एक अगर अनुमान लगाया जाये तो ये आपको 80 ले 1 लाख तक में भी पड जाता है जबकि अगर आप rcc टेंक लेते है तो ये आपको इसकी(Brick Tank) मजदूरी जितनी कीमत में पड़ जायेगा |

2. समय - अगर इन दोनों के बनने में लगने वाले समय की बात की जाए तो rcc टेंक आप आसानी से सिर्फ एक दिन में ही इनस्टॉल करवा सकते है जबकि ईटो वाले टेंक को लगभग 20 से 30 दिन का समय लगता है | अगर आपके पास कम समय में घर बनवाना है तो आप rcc टेंक के साथ जा सकते है |


3. मजबूती - अगर मजबूती की बात की जाए तो दोनों ही काफी मजबूत होते है और अच्छी लाइफ भी देते है पर अगर बात की जाए ईटो वाले टेंक की तो ये आपको सही कारीगर द्वारा ही बनवाना चाहिए नहीं तो लीकेज जैसी समस्या उत्पन हो सकती है जबकि  rcc टेंक में ऐसा कुछ नही होता है |


4. किसके लिए कोनसा सही - rcc टेंक की बात की जाए तो अगर आपके घर के लिए बनवा रहे हुई तो ये आपके लिए पर्याप्त होगा पर आप इसका प्रयोग कोई बड़ी बिल्डिंग के लिए नहीं कर सकते है वह आपको ईटो वाला टेंक ही बनवाना पड़ता है जरूरत के अनुसार |


5. भूमि _ भूमि से तात्पर्य है की अगर आपकी जो भूमि है वो धसने वाली है या आपको आशंका है की जमीं धस भी सकती है तो आपको ईटो वाला टेंक बनवाने में काफी ध्यान देना पड़ता है क्युकी उसमे क्रेक आ सकते है जबकि rcc टेंक में आपको ऐसा कोई डर नही होता क्युकी ये अगर एक दो इंच धस भी जाए तो कोई फर्क नही पड़ता है |


तो इसमें अगर हम देखे तो अगर आप अपने छोटे घर के लिए टेंक बनवा रहे है तो आपको rcc टेंक बेस्ट रहेगा बाकी कई ऐसी जगह है जहा ईटो के टेंक की अपनी अहमियत है |
आशा करूँगा आपको ये जानकारी पसंद आई होगी |
धन्यवाद ----



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad