Gharidea

जामुन की लकड़ी के बारे में जानकारी!! क्या घर की चौखट के लिए सही रहेगी || Jamun Wood Door Frame

जामुन की लकड़ी के बारे में जानकारी!! क्या घर की चौखट के लिए सही रहेगी ?


नमस्कार स्वागत है आप सबका आपके अपने ब्लॉग पर 
आज हम बात करेंगे बहुत ही ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल के बारे में जो है की क्या जामुन की लकड़ी दरवाजो और चोखट के लिए सही रहती है या फिर नही ?
जैसा की आप सभी जानते है जामुन एक फल है जिसके पेड़ होते है तो अगर आपको इसकी लकड़ी से कोई चोखट या फिर आपको फर्नीचर बनवाना है तो आपको इसकी कुछ जानकारी होना जरुरी है |
सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए की जामुन की लकड़ी काफी सालो तक पानी में ख़राब नही होती है |
अगर जामुन की मोटी लकड़ी का टुकड़ा पानी की टंकी में रख दिया जाए, तो टंकी में शैवाल या हरी नहीं जमती है और न ही पानी सड़ता है. इसके साथ ही टंकी को लंबे समय तक साफ़ करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है. यही मुख्य कारण है कि इसका इस्तेमाल से बड़े पैमाने पर नाव बनाने का काम किया जाता है. बता दें कि नाव का निचला सतह जो हमेशा पानी में रहता है, वह जामुन की लकड़ी से बना होता है. जब गांव देहात में कुंए की खुदाई की जाती है, तब उसके तलहटी में जामुन की लकड़ी का ही इस्तेमाल होता है, इसको जमोट कहा जाता है. आजकल लोग जामुन की लकड़ी का उपयोग घर बनाने में भी करते हैं |
पानी लगने जैसी जगह पर ये लकड़ी बहुत ही ज्यादा अच्छी काम की साबित होती है तो आप डोर फ्रेम बनवाने के लिए इसका प्रयोग बिना सोचे कर सकते है काफी अच्छी लकड़ी है यह ।


---------------------------
आशा करूँगा आपको ये जानकारी पसन्द आयी हो अगर जानकारी पसन्द आये तो चेनल को लाइक करे और सब्सक्राइब जरूर करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad