घर में अंदर कलर की जगह क्या करवा सकते है दिवार पर || Best Option or Alternative Of Wall Color
नमस्कार स्वागत है आप सबका आपके अपने ब्लॉग पर...
किसी भी घर की अगर बात की जाए तो उसकी सुन्दरता का या फिर कहे एलिवेशन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रंग ही निभाते है जो सही भी है तो घर में बहार की तरफ तो कलर का अभी तक कोई ऐसा Comptitor नहीं है जो रंग की जगह ले सके पर घर में अंदर की तरफ बात की जाए तो आज के समय में कई ऐसे विकल्प मोजूद है जो रंग की जगह इस्तेमाल किये जा रहे है और वो रंग से ज्यादा आकर्षक और बजट बमे भी काफी फिट बैठ रहे है |
तो आज हम ऐसे ही 2 विकल्प के बारे में बात करने जा रहे है जिनका प्रयोग आप घर में अंदर की तरफ कलर की जगह कर सकते है |
1. वालपेपर -
जी हां आप भी अपने घर में या फिर कमरे की दीवारों पर वाल पेपर की सहायता ले सकते है आज के समय में आपको इसके हजारो डिजाईन बाजार में देखने को मिल जायेंगे | अगर बात की जाए वालपेपर की तो ये आपके कमरे को कम समय में और आपके मन चाहे डिजाईन में तेयार कर देंगे और इसमें आपको ऐसे डिजाईन देखने को मिलेंगे जो की कलर में मुमकिन नहीं है |
इसके आलावा ये आपको कलर से थोड़े कम बजट में तेयार हो जायगा |
पर इसका इस्तेमाल आप ऐसी जगह नही क्र सकते जहा नमी हो या फिर पानी लगने के चांस हो |
2. अलुमिनियम टाइल -
जी हां ये एक न्य और शानादर विकल्प लोगो को अब मिलने लगा गया है |इसकी बात की जाये तो इसमें आपको पेटर्न में डिजाईन देखने को मिलेंगे साथ ही इनका जो टच और मजबूती है वो तो शानदार मिलेंगी ही |
इसको दिवार में सिलिकोन की सहायता से मजबूती से लगाया जाता है |
इनके अलावा भी और कई विकल्प आज के समय में मोजुग ही जिनपर हम आगे और चर्चा करेंगे |
धन्यवाद