Gharidea

Casement Window Vs Sliding Window || साधारण खिड़की vs स्लाइडिंग खिड़की कोनसी लगवाए घर में

 Casement Window Vs Sliding Window

Casement Window Vs Sliding Window


नमस्कार स्वागत है आप सबका आपके अपने ब्लॉग पर....
 तो आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे कि एक साधारण जो आप खिड़की बनवाते हैं जिसे आप केसमेंट विंडो कहते हैं और उसमें और जो स्लाइडिंग विंडो जो एलुमिनियम की बनवाते हैं तो उसमें क्या अंतर है तो इन दोनों का अंतर आज के जो हमारे पोस्ट है इसमें हम देखेंगे और दोनों में जो मेजर अंतर है उसके हिसाब से देखेंगे कि आपके घर के हिसाब से आपके लिए कौन सी बेस्ट रहेगी
जैसा की आप सभी को पता है कि जो  खिड़कियां है वह अलग-अलग साइज में अलग-अलग डिजाइन में जैसा भी आपको चाहिए उस हिसाब से अलग-अलग आप स्टाइल में बनवा सकते हैं तो अलग-अलग प्रकार की खिड़कियों की जो प्राइस है वह भी अलग अलग होती है तो आज की जो हमारी पोस्ट है इसमें हम जो ज्यादातर यूज़ की जाती कॉमनली जो विंडो यूज़ की जाती है मार्केट में तो उसके बारे में हम देखेंगे तो उसमें आप दो प्रकार की जो विंडोज ज्यादातर घरों में इस्तेमाल की जाती है एक तो है केसमेंट विंडो जो की साधारण दो पल्ले वाली खिड़की आप समझ सकते हैं और एक होती है स्लाइडिंग विंडो आप जानते हैं कि इन दोनों के बीच में जो अंतर है वह हम जानने की कोशिश करेंगे |
 अगर बात की जाए इन दोनों खिड़कियों की तो दोनों में इनके अपने अपने फायदे और अपने अपने नुकसान है तो आज हम जानेंगे कि कौन सी विंडो में क्या फायदे और क्या नुकसान है तो पोस्ट पूरी पढ़े और आपको कंपलीट जानकारी मिल जाएगी |

 Casement Window

सबसे पहले बात करेंगे केसमेंट विंडो के बारे में मतलब कि जो आपकी सादी  दो पल्ले में आपको जो एक खिड़की ज्यादातर देखने को मिल जाएगी इसे आप जैसी चाहे डिजाइन में बनवा सकते हैं इसमें अगर बात की जाए तो यह जो हिन्ज होते हैं उसकी सहायता से टंगी  हुई रहती है तो उसके ऊपर कंप्लीट फिक्स होती है ज्यादातर दो पल्ले में बनाई जाती एक पल्ले में भी आपको अवेलेबल हो जाएगी अगर बात की जाए इस विंडो के बारे में तो आप इसे बाहर की तरफ भी ओपन कर सकते हैं और अपने कमरे के अंदर की तरफ भी ओपन कर सकते हैं
Pros: अगर बात की जाए केसमेंट विंडो के फायदे की तो इसमें आपको काफी ज्यादा अलग-अलग प्रकार की वैरायटी देखने को मिल जाएगी आप अपनी फ्रेम के हिसाब से जैसी चाहे डिजाइन बनवा सकते हैं या आपको अलग-अलग प्रकार के डिजाइन में अवेलेबल हो जाएगी मतलब आप अगर थोड़ा सा ऊपर से राउंड देना चाहते हैं तो भी यह आपको अवेलेबल हो जाएगी और जैसा भी आपको चाहिए यह आपको उपलब्ध हो जाएगी नेक्स्ट अगर हम बात करें तो आपको इसमें जो हवा आने की सुविधा है वह काफी ज्यादा मिलती मतलब कि इसमें आपको काफी ज्यादा स्पेस मिलेगा जिससे आपके कमरे में ज्यादा हवा आ पाएगी अगर सिक्योरिटी के हिसाब से देखें तो भी यह काफी बेस्ट ऑप्शन है इसके अलावा आपका जो बाहर की तरफ से देखने का एरिया है मतलब आप इसमें से ज्यादा नजारे देख पाएंगे मतलब विंडो का  जो एरिया है वह आपको ज्यादा मिलेगा नेक्स्ट अगर बात की जाए तो इसका कोई भी पार्ट ख़राब हो जाता है तो आप आसानी से बाजार से लाके वापस सही कर सकते है |
Cons: अगर इसके नुकसान की बात की जाए तो यह अगर बाहर की तरफ आपके लिए खुल रही है मतलब आपके कमरे से बाहर की तरफ अगर ये विंडो खुल रही है तो आपकी सिक्योरिटी को लेकर काफी ज्यादा रिस्क रहता है इसके अलावा इसकी जो कीमत है वह स्लाइडिंग विंडो से ज्यादा आती है और इसमें जो size  है वह आपको लिमिटेड मिलती है मतलब कि आप काफी बड़ी साइज की विंडो नहीं बनवा सकते क्योंकि उसमें जो Hinges लगते हैं उसके लटकने के चांस रहते हैं | इसके आलावा अगर ये आपके कमरे या कमरे के बहार की तरह खुलती है तो काफी ज्यादा जगह घेरती है |

Sliding Window

 स्लाइडिंग विंडो की बात की जाए तो यह आपको पता है कि यह विंडो एक फ्रेम में चढ़ी हुई होती है और यह एक प्रकार की जो रेल की पटरी टाइप में आपको एक का स्लाइडिंग का आपको मिल जाता है उसके ऊपर कसी हुई रही थी जिस पर यह चलती रहती है |
Pros:  स्लाइडिंग विंडो के अगर अब फायदे की बात की जाए तो सबसे पहला तो यह आसानी से ऑपरेट की जा सकती है मतलब इसे खोलना और बंद करना काफी सिंपल है सेकंड चीज अगर बात की जाए तो इसकी जो प्राइस है कीमत काफी कम है इसके अलावा अगर आपको एक जगह से दूसरी जगह ले जानी है तो भी आप इसे आसानी से ले जा सकते हैं चौथा फायदा आप देखें तो इसमें आपको जो जगह है वह काफी ज्यादा मिलती है क्योंकि अगर आप साधारण विंडो बनवाते हैं तो उसे खोलने के बाद जो जगह जाती है तो उसका आप इस्तेमाल नहीं होता स्लाइडिंग विंडो में अपनी जगह है वह काफी ज्यादा बढ़ जाती है इसके अलावा इसका जो मेंटेनेंस से वह काफी कम आता है इसमें ज्यादातर चीजें होती है वह काफी खराब होने के चांस नहीं होती है |
Cons: स्लाइडिंग विंडो के अगर नुकसान के बारे में अगर हम बात करें तो सबसे पहला और एक ज्यादा ही खास नुकसान यह होता है कि इस विंडो को साफ करना काफी मुश्किल होता है तो अगर यह ग्राउंड फ्लोर से ऊपर है तो आप एक कांच को साफ करते हैं तो सेकंड फेस को साफ करने के लिए आपको काफी ज्यादा परेशानी होती है इसके मुकाबले अगर आप साधारण जो खिड़की है उससे अगर आप साफ करते हैं तो आसानी से साफ हो जाती है और अगर आप किसी प्रोफेशनल को इसे साफ करने के लिए बुलाते हैं तो उसमें आपको एस्ट्रा पैसे देने पड़ते हैं जो आपको इसमें नहीं लगते हैं
Final:  तो मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि अगर आप पर कोई सिंपल सा घर बना रहे हैं जिसे आप अपने घर के लिए मतलब अपने खुद के लिए यूज करना चाहते हैं तो आप साधारण विंडो का ही प्रयोग करें और अगर आप कमर्शियल परपज से अगर मतलब होटल टाइप में यहां फिर किराए पर देने के लिए घर बनवा रहे हैं तो आपको स्लाइडिंग विंडो का प्रयोग करना चाहिए |
Thankyou

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad