Gharidea

साल या सागवान कोंनसी लकड़ी ले | Saal Vs Teak | Which is Best For Door & Door Frame 2022

 साल या सागवान कोंनसी लकड़ी ले | Saal Vs Teak | Which is Best For Door & Door Frame 2022

साल या सागवान कोंनसी लकड़ी ले | Saal Vs Teak | Which is Best For Door & Door Frame 2022



This Info In English is After Hindi.
साल vs सागवान 

नमस्कार स्वागत है आप सबका आपके अपने ब्लॉग पर 
आज हम बात करेंगे आगर आप भी अपने घर का निर्माण करवा रहे है तो आपको कोंसी लकड़ी खरीदनी चाहिए | भवन निर्माण सामग्री में अगर आप देखे तो लकड़ी भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है | ऐसे में जरूरी है की आप सही प्रकार की लकड़ी का चुनाव करे | लकड़ी का ज्यादातर उपयोग किसी माकन में आप देखे तो दरवाजे खिड़की और चोखट के निर्माण में किया जाता है | आज के पोस्ट में हम देखेंगे की आपको कोंसी लकड़ी का प्रयोग करना सही रहेगा |
इसके लिए आज हम 2 लकड़ी के बिच में तुलना करेंगे जो की घरो में काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाती है | इसमें एक तो साल की लकड़ी और दूसरी सागवान की लकड़ी |

सागवान की लकड़ी -

आप सभी सागवान की लकड़ी से तो अच्छी तरह वाकिफ होंगे ही | इसका प्रयोग घरो की चोखट और दरवाजे बनाने में किया जाता है | इसके आलावा भी सागवान का प्रयोग कई प्रकार के महंगे फर्नीचर बनाने में भी किया जाता है |
लाइफ - अगर बात की जाए सागवान की लकड़ी की लाइफ के बारे में तो इसमें आपको लगभग आसानी से 20 साल की लाइफ मिल जाएगी |
कीमत - अगर बात की जाए कीमत की जो आपके बजट पर काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है तो सागवान की First Grade अभी आपको 400 RS / Sqft और 2nd Grade आपको 300 Rs/Sqft है |
पानी का इफ़ेक्ट - मतलब की अगर आपके बनाये गये सामान पर पानी लग जाए या फिर बारिश से भीग जाए तो इस लकड़ी के मुड़ने के चांस काफी कम है | आप इसका इस्तेमाल बिना टेंशन कर सकते हो |
मजबूती - मजबूती की बात की जाए तो आप इस लकड़ी पर बिना टेंशन भरोसा कर सकते हो | काफी मजबूत लकड़ी है |
डिजाईन - सबसे मैंन बात जिसके लिए इस लकड़ी का चयन किया जाता है वो है डिजाईन मतलब आप इस लकड़ी से जो दरवाजा बनवाते है उसे आपको कलर करवाने की जरूरत नहीं है | आपको सिर्फ इसे पोलिश करवाना है | जिसके बाद इसके जो नेचुरल रेशे होती है उससे आप काफी ज्यादा प्रभावित होंगे |
इस्तेमाल - बात करे इस्तेमाल की तो आप ये लकड़ी दरवाजे के लिए और खिड़की के लिये या कोई भी कीमती फर्नीचर बनवाने के लिए कर सकते है |


साल की लकड़ी -

बात की जाए साल की लकड़ी की तो ये आपको कई तरह की बार में उपलब्ध हो जाएगी जैसे - कपूर साल , मलेशियन साल आदि | ज्यादतर कपूर साल का प्रयोग घरो में किया जाता है |
लाइफ- अगर लाइफ की बात की जाए तो इस लकड़ी की लाइफ भी 20 साल अआसनी से चल जाती है |
कीमत - कीमत की बात की जाये तो ये आपको सागवान की लकड़ी से आधी कीतम पर उपलब्ध हो जायेगी | ये आपको लगभग 155 Rs/ Sqft में आसानी से मिल जाएगी |
पानी का इफ़ेक्ट- बात पानी लगने की की जाए तो ये भी काफी अच्छी है पर सागवान जितनी नहीं तो इसमें थोडा मुड़ने के चांस रहते ही है |
मजबूती - मजबूती में ये लकड़ी भी सागवान के जितनी ही और सही कहे तो उससे थोड़ी ज्यादा मजबूत है |
डिजाईन - इस लकड़ी का प्रयोग आप दरवाजा बनाने के लिए तो ना ही करे तो अच्छा है बाकी आप अगर चाहे तो चोखट में प्रयोग क्र सकते है | दरवाजे में इसके प्रयोग से अप्पको जो फिनिशिंग चाहिए नही मिल पाएगी |
इस्तेमाल - में आपको सलाह दूंगा की आप इसका प्रयोग चोखट बनवाने में नो टेंशन कर सकते है पर दरवाजे के लिए नहीं \
आशा करूंगा आपको ये जानकारी पसंद आई होगी | कोई सवाल पूछना हो तो कमेन्ट करे |
धन्यवाद 

Info In ENglish

Sal vs Teak

Hello welcome all of you to your own blog
Today we will talk if you are also getting your house constructed, then you should buy wood. If you look at the building material, wood also plays a very important role. In such a situation it is important that you choose the right type of wood. Most of the wood is used in the construction of doors, windows and door frames if you see them in a house. In today's post, we will see that it would be right for you to use wood.
For this, today we will compare between 2 wood which is used a lot in homes. In this, one is sal wood and the other teak wood.

teak wood -

All of you must be well aware of teak wood. It is used in making door frames and doors of houses. Apart from this, teak is also used in making many types of expensive furniture.
Life - If we talk about the life of teak wood, then you will get almost 20 years of life in it.
Price - If we talk about the price which plays a very important role on your budget, then the first grade of teak is now 400 RS / Sqft and 2nd grade is 300 Rs / Sqft for you.
Effect of water - Meaning that if water gets on your made material or gets wet from rain, then the chances of this wood turning are very less. You can use it without tension.
Strength - Talking about strength, you can rely on this wood without tension. Very strong wood.
Design - The most important thing for which this wood is selected is the design, meaning you do not need to color the door you make with this wood. All you have to do is polish it. After which you will be very much affected by the natural fibers it contains.
Use - Talking about use, you can use this wood for doors and windows or for making any valuable furniture.

Sal wood -

Talking about Sal wood, it will be available to you in many types of bars like - Kapoor Sal, Malaysian Sal etc. Mostly camphor sal is used in homes.
Life - If we talk about life, then the life of this wood would have gone on for 20 years easily.
Price - Talking about the price, it will be available to you at half the price of teak wood. You will get this easily for around Rs 155/ Sqft.
Effect of water- It is also very good when it comes to water, but if not as much as teak, then there is a chance of turning it a little.
Strength - In strength, this wood is also a little stronger than teak and if you say it right.
Design - If you do not use this wood for making the door, then it is good, if you want, you can use it in the door frame. By using it in the door, you will not be able to get the finishing you want.
Usage - I would advise you that you can use it for no tension in making the door frame but not for the door.
I hope you liked this information. If you have any question then comment.
Thank you.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad