नमस्कार स्वागत है आप सबका आपके अपने ब्लॉग पर
अगर आप भी 2022 में अपना घर बनवाने की सोच रहे है तो में आपको सुझाव दूंगा की आप अपना घर वास्तु के अनुसार ही बनवाए | क्युकी की घर जिन्दगी में एक बार ही बनता है |
आज की पोस्ट में आपके साथ में पेश है एक 25 x 50 के प्लाट पर बनाया गया घर का नक्शा जिससे आप अपने घर के लिए भी एक आईडिया ले सकते है | आज का हमारा प्लोट उतर की तरफ फेसिंग है |
आप अगर चाहे तो इसका pdf भी डाउनलोड कर सकते है जो आपको फुल hd में प्राप्त हो जायेगा |
सबसे पहले प्लान की बात की जाये तो आपको एक किचन मील जायेगा जो की आग्नेय कोण में है और वास्तु के अनुसार सर्वश्रेष्ठ है |उसके पास आपको एक बेडरूम मिलेगा जिससे जुडा आपको एक बाथरूम मिल जायेगा | एक बड़ा होल आप देख सकते है और होल के लिए भी आपको बाथरूम मिल जायेगा |वही होल में ही आपको एक और बेडरूम देखने को मिलेगा और एक बेडरूम और है जिसे आप चाहे तो मेहमान कक्ष के रूप में इस्तेमाल कर सकते है |
बाहर की तरफ ईशान कोण आपको खली मिलेगा जो बरामदे और पार्किंग के लिए इस्तेमाल होगा और वाही बाहर ही आपको सीढिया देखने को ,मिल जाएगी |
आशा करूँगा आपको ये प्लान पसंद आएगा |
धन्यवाद -----