आज की पोस्ट में हम देखेंगे घर के लिए बनाए गए कुछ बहुत ही शानदार सागवान के में गेट के डिजाइन।
जैसा की बात की जाए सागवान की तो यह लकड़ी काफी मजबूत होती है। आपके घर के में गेट के लिए आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं । यह पानी में ज्यादा खराब नहीं होती इसके मुड़ने का डर भी काफी कम रहता है और नेचूरली अगर आप देखे तो यह काफी शानदार लुक देती है । तो आज की पोस्ट में आपको 50 बहुत ही शानदार डिजाइन देखने को मिल रहे हैं ।