दरवाजे आपके घर की safety के लिए और security के लिए ज़रूरी होते हैं | अब ये जो doors है इनमें भी बहुत सारे types आते हैं कि चाहे MS के door हो लकड़ी के डोर हो या फिर PVC डोर हो| अब ज़्यादातर घरों में Wooden डोर का इस्तेमाल किया जाता है पर bathroom में जब बात आती है तो अलग डोर का इस्तेमाल किया जाता है| तो जब भी आप इन डोर को लेने के लिए जाते हो तो खास करके आप यह देखते हो कि डोर की design कैसी है? डोर की price कितनी है? और इन factors पर आप जो है दुकानदार के कहने पर Door को final कर लेते हो | पर कुछ ऐसी भी important चीज़ें होती है जो कि आपको ज़रूर पता होनी चाहिए जिसकी वजह से आपकी डोर की quality पर असर पड़ता है|
कुछ ऐसी चीज़ें होती हैं जो कि आगे चल के आपको काम में आएंगी| अगर आप इन बातों का ध्यान रखोगे तो आप एक अच्छा door अपने घर के लिए purchase कर पाओगे, जो कि durable होगा जिसकी life अच्छी होगी|
तो वो कौन कौन सी important चीज़ें है जो कि डोर को लेते समय देखनी चाहिए |उनके बारे में हम इस Article में देखेंगे. तो इसीलिए Article को पूरा ज़रूर देखें|
सबसे पहला point है waterproof. जी हां, आप जो कोई भी door लेने वाले हैं वो definitely waterproof material से बना हुआ होना चाहिए| बहुत सारे लोगों को यह लगता है कि सिर्फ toilet bathroom में आपको waterproof material का इस्तेमाल करना चाहिए पर ऐसा नहीं होता है दोस्तों, जो कोई भी आपके doors होते हैं खास करके आपके जो outer doors है उन्हें मौसम की मार का सामना करना पड़ता है | और अगर आपके door waterproof है| ऐसे वक्त में मौसम की मार का इनके ऊपर जल्दी असर नहीं होगा | आपके door की life भी बनी रहेगी यानी कि सालों साल तक आपके door को कोई भी दिक्कत नहीं होगी| इसीलिए जब भी आपको door लेना है तब आपको सिर्फ और सिर्फ waterproof door ही लेना है|
Number 2 जैसा कि हमने देखा पानी की वजह से door खराब हो सकता है, उससे भी ज़्यादा नुकसान आपके door का दीमक लगने की वजह से हो सकता है| इसकी वजह से आपके डोर की मजबूती और Life दोनों चीज़ें कम हो जाती है| इसी वजह से जब भी आप material ले तो वो ज़रूर turmite proof होना चाहिए| आपके जो कोई भी दुकानदार होंगे जिनके पास से भी आप door ले रहे हैं उनसे आप यह ज़रूर confirm कर लीजिए कि आपका door जो है वह termite proof है या नहीं तब जाकर आपको door को purchase करना |
देखिए दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर क्या होता है Flush door. Flush door यानी कि एक ऐसा सपाट दरवाजा होता है जिसकी दोनों सतह जो है एकदम blush होती है. Panel डोर की तरह इसमें किसी भी प्रकार की molding नहीं होती है. इसी के कारण इसे Flush डोर कहा जाता है|
यह इस तरह के लकड़ी के ढांचे से बना हुआ होता है जिसके दोनों तरफ apply या फिर MDI board या फिर natural जो wood होता है उसे इसे ढका जाता है और आगे चल के और भी finishing देने के लिए के ऊपर paint का इस्तेमाल किया जाता है तो कभी इसके ऊपर laminate लगाया जाता है | और कुछ जगहों पर winner का भी इस्तेमाल किया जाता है | तो यह होता है Flush door. आप Flush door में mainly तीन type होते हैं. एक है solid core Flush door दूसरा होता है hollow core Flush door और तीसरा होता है cellular core Flush door|
तो अब आपका यह सवाल आएगा कि इन तीनों में से आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प कौन सा है तो solid core Flush door आपके लिए सबसे बढ़िया option होता है| तो जैसा कि आपने देखा आप अपने घर के main door के लिए solid core plus door का इस्तेमाल आराम के साथ कर सकते हैं| इसके कुछ benefits होते हैं दोस्तों. सबसे पहला advantage इस Flush Door पर Termite कभी इसके ऊपर जल्दी असर नहीं होता है|
अब आता है next point जो कि है डोर thickness. जितनी ज़्यादा आपके डोर की thickness होगी, यानी कि जितनी ज़्यादा डोर की मोटाई होगी उतनी ही उसकी डोरability ज़्यादा होती है. उतना ही वह डोर soundproof होता है| ज़्यादा insulation वहां पर होता है. जहां तक बात आती है जो regular घरों में डोर इस्तेमाल किए जाते हैं| उनकी thickness पच्चीस अट्ठाईस तीस और पैंतीस तक होती है. तो thickness भी एक important factor होता है| जिसके तरफ आपको door select करते समय ध्यान ज़रूर देना चाहिए|
अगला point आ जाता है जो कि है material की quality. अगर आप अच्छे और branded company का material इस्तेमाल करेंगे जो कि अलग अलग test से गुज़रता है जिस वजह से उसकी durability और life दोनों ही चीज़ें अच्छी होती है | पर जहां तक बात आती है सस्ते material की तो शुरुआती वक्त में आपको पैसा तो कम देना पड़ेगा पर आगे चल के आपको बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है|
अगला point है fire retired अब जैसे कि आपको पता होगा लकड़ी एक ऐसी चीज़ होती है जो कि आग को जल्दी पकड़ लेती है | door तो लकड़ी के ही बने हुए होते हैं. तो यहां पर आपके काम में आता है fire terran property. यह ऐसे दरवाज़े होते हैं जो कि आपको जल्दी नहीं पकड़ते हैं और आपका फैलाव भी जल्दी नहीं होने देते हैं. तो इसी वजह से जब भी door ले तो वह definitely fire irritudrent होना चाहिए|
अब बात करते हैं आपके घर के toilet और bathroom के लिए आपको कौन से दरवाज़े लगवाने चाहिए. तो यहां पर mainly आपके सामने दो विकल्प होते हैं. एक होते हैं PBC door और दूसरे होते हैं aluminum Door. देखिए दोस्तों, toilet bathroom में आपको कभी भी लकड़ी के door को नहीं लगवाना चाहिए क्योंकि bathroom जैसी जगह पर पानी से ज़्यादा contact आने की वजह से लकड़ी के door जल्दी खराब हो सकते हैं|
तो इसी वजह से toilet और bathroom के लिए सबसे बढ़िया option आ जाता है जो कि है PBC door या फिर aluminum doors. जो कि एकदम light weight होते हैं. पर जहां तक बात आती है आपके बाहरी डोर की तो definitely वह जो है solid material से बने हुए होने चाहिए | अगर आप hollow material का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपकी safety में compromise हो सकता है|
अगला point है cost. जब भी आप किसी door को purchase करते हैं तो cost एक महत्वपूर्ण factor होता है| अब यहां पर यह जो door की cost होती है यह mainly दो से तीन चीज़ों के ऊपर depend होती है. सबसे पहली चीज़ दरवाज़ा बनवाने के लिए जो raw material इस्तेमाल किया गया है | उसके ऊपर उसके बाद में door का size और for example के लिए जैसे कि कितने रुपए का laminate आपने उसके ऊपर लगाया है| इन चीज़ों के ऊपर door का cost depend होता अब यह तो हो गई सिर्फ shutter की बात|
आगे चल के उसमें आपको hardware का घर जोड़ना पड़ता है और उसके बाद में labor cost और तो और आपका transportation cost इन सभी चीज़ को आपको door के cost में जोड़ना पड़ता है और दूर लगने के लिए कितना खर्च आता है अगर आप यह जानना चाहते हो तो I button में मैंने उस video का link दिया है आप उस video पर जाकर door के cost के बारे में देख सकते हो|