Gharidea

घर में Electric वायर और सॉकेट स्विच लेते समय ये बाते जरुर ध्यान रखे

जब भी हम अपने नए घर का Electrical Work करवाते हैं तो वहां पर दो चीज़ें सबसे महत्वपूर्ण  होती है|



 सबसे पहली जो कि है Switch और Socket और दूसरा जो कि है Wire या लाइट का तार |

अब घर के अंदर जो Tubelight या फिर Bulb होता है उसे हम खराब होने के बाद बदलवाते हैं पर जहां तक बात आती है आपके Switch और Socket या फिर Wire की तो उन्हें हम बार बार नहीं बदलवाते हैं| तो इसलिए जब भी आप Switch,Socket लेने वाले हो या फिर Wire लेने वाले हो तो कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ों के तरफ ध्यान देना ज़रूरी होता है| कुछ ऐसी Important Quality Checks होते हैं जिनके बारे में Company भी आपको जल्दी नहीं बताती है| तो अगर आप चाहते हो आपके घर के अंदर जो Switch और Socket या फिर Wire लगाई जाएगी उसकी Quality अच्छी हो साल तक आपको कोई भी दिक्कत ना हो तो इसके लिए इस पोस्ट को पूरा ज़रूर देखें|  पोस्ट में सबसे पहले हम Switch और Socket के बारे में बात करेंगे| उसके बाद हम Wire के बारे में देखेंगे|

Switch Quality Checks- 

1.  अब अगर आपको अच्छे Quality का Switch लेना है तो सबसे पहली चीज़ आपको उस Switch के ऊपर देख लेनी है वो है ISI Mark ये जो ISI mark होता है ये Quality की सबसे पहली और सबसे important निशानी होती है जो कि आपके Switch के ऊपर होनी ही चाहिए| अगर आपके Switch के ऊपर ISI mark नहीं है तो इस तरह के Switch को बिल्कुल भी मत खरीदिए|

2.  अब अगली जो खास बात आपको ध्यान रखनी है वो है उसपे आने वाली वारंटी | हर एक Company अपने Switch की अलग अलग सालों तक Warranty देती है| तो इसके लिए आपको दुकानदार के पास से Warranty Card को लेना चाहिए| और अपने सामान का बिल जरुर लेना चाहिए| सिर्फ दुकानदार ने कह दिया और आपने मान लिया ऐसे चीज़ों पर विश्वास मत कीजिए| जिस दिन Switch खराब हो जाएगा आपको यह तक पता नहीं होता है कि हमने दिन उसे Purchase किया है तो इसीलिए आपके पास कोई Proof होना चाहिए|

 3. सबसे important चीज़ यहां पर यह आ जाती है दोस्तों जिसके बारे में बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता है| अच्छे और Branded Company के जो Switch है वो कभी कभी बहुत ही कम दाम में आपको मिल जाते हैं| अब ऐसे सस्ते कॉपी प्लेटो में दूसरे Company के Switch नहीं लग सकते| तो इसका नुकसान यह हो जाता है कि आगे चल के आपको सिर्फ और सिर्फ उसी Company का Switch खरीदना पड़ता है| तो यह Company की चालाकी होती है और गलती से भी कभी वह Company आगे चल के बंद हो गई तो आपको पूरी की पूरी Plate को भी Change करवाना पड़ सकता है| तो इस वजह से जब भी आप Plate को लेंगे तो यह ज़रूर ध्यान में रखिए कि उसमें किसी भी Company का Switch जो है वह Fit होना चाहिए जिससे आपको भविष्य में तकलीफ ना हो| अब अच्छे Quality के जो Switch बनते हैं उनके लिए Polycarbonet metal का इस्तेमाल किया जाता है और बहुत सारे Switch में ऐसा भी देखा जाता है जहा पर copper का इस्तेमाल किया जाना चाहिए वहां पर किसी और metal का इस्तेमाल किया जाता है Cost कम करने के लिए.| तो ऐसी चीज़ें आपके switch के साथ नहीं होनी चाहिए| और आपकी जो Switch की Life होगी वो कम से कम एक लाख Click तक होनी चाहिए| उससे कम बिल्कुल भी नहीं और जैसे कि हम 6 Amp का इस्तेमाल करते हैं Light और Fans के लिए 16Amp का इस्तेमाल करते हैं Heavy year, lights, TV, cooler, fridge के लिए और 25Apm का इस्तेमाल करते हैं Geyser और Air Condition के लिए और जो कोई भी switch आप लेने वाले होते हैं वो ज़रूर Fire returned होने चाहिए और उनमें Fire proof Mechanism होना चाहिए| जिसकी वजह से और भी ज़्यादा safety आपको मिल पाती है और जो दो चीज़ें आपके Switch में नहीं होनी चाहिए वो है आपके switch में बहुत ज़्यादा आवाज़ नहीं आना चाहिए और दूसरी चीज़ उसे on या फिर off करते समय बहुत ज़्यादा pressure लगाना ना पड़े|

4. जो आपका Socket होगा उसमें Child Safety Shutter ज़रूर होना चाहिए और जहां तक बात आती है इन Switch के ऊपर जो Plate हम fix करते हैं वह भी अच्छी Quality की होनी चाहिए| यह नहीं कि वह बहुत ही ज़्यादा Flex हो रही है और जल्दी टूट जा रही है उसकी quality भी अच्छी होनी चाहिए और जहां तक बात आती है Branded company की तो आप जो है Anchor, Wipro, Havels and T, Netherland, gold medal इन company के Switch का भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

अब Post में बताया गया है सिर्फ इसी वजह से इन Company का चयन मत कीजिए| आप अपने electrician के साथ discuss करने के बाद ही अपना Decision लीजिए| तो आप अपने घर के लिए कौन सी Company का Switch लगाना पसंद करेंगे? 

2. Wires

अब दोस्तों यह तो बात हो गई Switch और Socket की| अब बात करते हैं Next important Point की जो कि है Wire|

1. अब सबसे पहली चीज़ जो कि आपके Wire में होनी चाहिए वो है इस तरह का ISI mark जरुर होना चाहिए | अगर आपकी Wire ISI certified है तभी उस Wire को Purchase कीजिए|

2.  दूसरी चीज़ जो कि आपके Wire के Box के ऊपर लिखी हुई होनी चाहिए वो है ROHS. मतलबRestriction of Hazardous Substances Directive आसान भाषा में इन तरह के wires का आपके health पर और environment पर effect नहीं होता है|

3. अब जैसे कि आपको पता होगा Wire का Main Component होता है Copper| अब यह Copper जितना Pure होगा उतना ही Current का Flow proper तरीके से हो पाएगा और Energy losses भी कम होंगे तो इसके लिए आपकी Wire जो है वो Properly Copper से बनी हुई होनी चाहिए| जिसमें energy losses होने के chances कम होते हैं और इसमें Current Proper तरीके से Flow हो पाता है|

 4. अब दूसरी important चीज़ जो कि आपके Wire में होती है वो है insulation यह जो insulation होता है वो electrical leakage होने से आपके Wire को बचाता है और मौसम की मार से भी आपके Wire का Protection ये insulation करता है जैसे की पानी और heat अब इस insulation के तीन layer होते है पहला layer जो होता है वह water resistant होता है, दूसरा layer जो होता है वह heat या फिर high temperature resistant होता है और तीसरा layer जो होता है वह fire riterderent होता है| अब यह जो insulation है यह claim riterder and grade BBC material से बना हुआ होना चाहिए और एक important property जो कि आपके wire में होनी चाहिए|

5.  जो कि है Flexibility. अब जो अगली Property आपके Wire में होनी चाहिए वह है Flame Return यानी ऐसी wire जो होती है वह जल्दी आग नहीं पकड़ती है और बहुत बार आपने यह सुना होगा कि चूहे ने Wire को कुतर दिया तो इसी वजह से Wire लेते समय यह ज़रूर देख लीजिए कि वो wire जो है वो AntiRorait और Antitermite होनी चाहिए| अब कुछ Companies की जो Wire है वो आपको FRLS provide करती है यानी कि Flame Returned Loss Book अगर यह Property आपके Wire में है तो यह आपके लिए Plus Point हो जाता है और भी बहुत सारे features आपके wire में होने चाहिए जैसे कि हमने देखा r o h s compliant high abression Resistant high insulation Resistant उसके बाद में Flame Resistant | ये चीज़ें तो होनी चाहिए और बहुत सारी Property भी आपके Wire में होनी चाहिए| जैसे की Flame Resistant उसके बाद में temperature range और सबसे important जो कि है ISI Mark जो कि एक Superior quality की पहचान होती है| अब आपके दिमाग में यह सवाल ज़रूर आया होगा कि आखिर हम कोई सी company की wire का इस्तेमाल करें तो देखिए दोस्तों market में वैसे तो बहुत सारी कंपनियां है जैसे कि polyCab, finolex, havels, RRC का Anchor तो इनमें से कौन सी Company की wire आप अपने घर के लिए लेना पसंद करेंगे |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad