बहुत ही शानदार सागवान का दरवाजा 2024।। सम्पूर्ण जानकारी
0Dream HomeMarch 15, 2024
sangwan darwaja नमस्कार मित्रों आज आपके लिये लेकर आया हूँ सांगवान डबल पल्ले वाला दरवाजा की जानकारी यह दरवाजा सांगवान की लकड़ी से बनाया गया इस दरवाजा में 1.25 इंच की मोटाई की लकड़ी पर अलग से 1.25 इंच मोटाई की फ्रेम लगाई गई है अगर दरवाजे की फुल मोटाई की बात करे तो ये 2.5 इंच का मोटा दरवाजा अगर दरवाजा की डिजाइन की बात करे तो ऐसे दरवाजे अधिकतर पुराने महलों या हवेली के होते थे इसकी डिजाइन के अलावा मजबूती बहुत बेजोड़ होती है आज भी कही कही पुराने महलो या कोठी के दरवाजे ऐसे ही होते है सिर्फ आज जो दरवाजे बनाये जाते है डिजाईन वही होती है पर जो पुराने दरवाजे की एसेसरी में कुछ बदलाव आया है आप फोटो में जो दरवाजा बताया गया आपको पसंद जरुर आयेगा अगर आप दरवाजे की कलर की बात करे तो आप लकड़ी कलर करवा सकते है इसके अलावा दरवाजा को पालिस भी करवा सकते है दरवाजे के उपर कुछ पीतल के फुल भी लगाया गया आप जूम करके देख सकते है अगर हम इसके क़ीमत की बात करें तो आपको ये सागवान a ग्रेड की आपको 750₹ पर स्कायर फिट में मिलेगा अगर आपका दरवाजा की साइज 8'0"X 4'0" है तो 8X4=32स्कायर फिट होता है लेकिन इस तरह के दरवाजे का नाप कुछ अलग होता है 750₹:स्कायर फिट में आपको 1"इंच मोटा दरवाजा ही मिलता है अब ये दरवाजा 2.5 का है इसलिए इसका नाप इस प्रकार होगा 32x2.5x750=60000 रूपये होगा और फिटिंग में आपको कमसेकम एक पल्ले पर 5हिंगिस लगाना पड़ेगा ये खर्चा आपको अलग से लगाने की जरुरत पड़ेगा अगर आप पीतल का उपयोग करते है तो 8से दस हजार का खर्चा होगा अगर आप 2nd ग्रेड की लकड़ी उपयोग करते है तो दस बारह हजार बचा सकते है मगर 2nd ग्रेड लकड़ी में आपको कलर करवाना पड़ेगा पालिश के लिए उपयुक्त नहीं होती है कियोकि ये लकड़ी एक साइड से सफ़ेद आती है सागवान की लकड़ी को किसी भी मौसम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होता है देशी लकड़ी में बारिश के मौसम में सिकुडन होता है सागवान की लकड़ी में ये शिकायत नहीं होती