Gharidea

घर का दरवाजा किस लकड़ी में बनवाए | Best Wood For House Main Door | सही लकड़ी से बनवाए दरवाजा 2025

घर का दरवाजा किस लकड़ी में बनवाए | Best Wood For House Main Door | सही लकड़ी से बनवाए दरवाजा 2025 

जब भी आप नया घर बनवाते हो तो उसके लिए उसका मैन गेट काफी खास होता है । ये ना सिर्फ आपके घर की खूबसूरती को बढाता है बल्कि उसकी सुरक्षा में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । ऐसे में जरूरी है की आपके मेन गेट के लिए जो लकडी का इस्तेमाल किया जाए वो भी काफी खास और सही हो । तो आज के विडियो में मैं आपके साथ कुछ बहुत ही बेहतर विकल्प बता रहा हु जो आपको जरुर पसंद आयेंगे और आपका लकडी के चुनाव में जरुर मदद करेंगे ।



सागवान की लकडी -

 ये लकडी काफी मजबूत और टिकाऊ किस्म की होती है । अगर आपका बजट अच्छा है तो आप बिना किसी चिंता के सागवान की लकडी के साथ जा सकते है । इसके बनाये दरवाजे काफी ज्यादा मजबूत और खूबसूरत होते है । इसमें नक्काशी का काम भी किया जा सकते है । इस लकडी में प्राक्रतिक तेल पाया जाते है जिससे इसमें दीमक लगने की कम संभावना होत्ती है । इसका सिर्फ एक ही नुकसान है की ये अन्य लकडी की तुलना में आपको बाजार में महँगी मिलती है। 

शीशम की लकडी -

 यह लकडी भी मजबूत और टिकाऊ होती है, जो इसे दरवाजों के लिए उपयुक्त बनाती है। शीशम की लकड़ी दीमक और अन्य कीड़ों से सुरक्षित रहती है।इसका गहरा भूरा रंग और सुंदर बनावट इसे आकर्षक बनाती है। सागवान की तरह, शीशम की लकड़ी भी थोड़ी महंगी होती है। इसे नियमित रूप से पॉलिश करने की आवश्यकता होती है।

साल की लकडी - 

यह लकड़ी बहुत मजबूत और टिकाऊ होती है, जो इसे बाहरी दरवाजों के लिए आदर्श बनाती है। साल के दरवाजों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है।अन्य लकडीयों की तुलना में डिजाइन विकल्प सीमित हो सकते हैं।साल की लकड़ी काफी भारी होती है।

देवदार की लकडी - 

यह लकडी  हल्की लेकिन मजबूत होती है, जो इसे आंतरिक दरवाजों के लिए उपयुक्त बनाती है। मैन गेट के लिए इसका इस्तेमाल ना ही करे । इसका हल्का रंग और सुंदर बनावट इसे आकर्षक बनाती है। देवदार की लकडी नमी के प्रति संवेदनशील होती है और खराब हो सकती है।

 चीड़ की लकडी-

यह लकडी अन्य लकडीयों की तुलना में सस्ती होती है। चीड़ की लकडी आसानी से उपलब्ध होती है। इसे विभिन्न डिजाइनों में बनाया जा सकता है।चीड़ की लकडी दीमक और अन्य कीड़ों के प्रति संवेदनशील होती है। यह लकडी अन्य लकड़ियों की तुलना में कम टिकाऊ होती है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad