लकड़ी खरीदते समय 10 बातों का ध्यान रखें
इंसान जिंदगी में अपना घर जरूर बन जाता है और घर बनवाने में अगर आप ध्यान दें तो सबसे महत्वपूर्ण एक वस्तु आती है और वह है लकड़ी तो आप अगर सही ध्यान देकर लकड़ी लाते हैं तो आपको कीमत का भी फायदा होता है और इसके अलावा आपको लकड़ी की मजबूती भी मिलती है| तो इसके लिए आज हम बात करेंगे कि आपको कौन सी लकड़ी खरीदते टाइम सावधानी रखनी चाहिए जिससे कि आपको सही लकड़ी मिले तो उसके लिए हम 10 बेस्ट टिप्स देखेंगे जिनका ध्यान रखेंगे जिनसे हमें जो लकड़ी है काफी शानदार मिलेगी और मजबूत और टिकाऊ भी होगी ।
-------------------------------------------------------
जब भी हम लकड़ी खरीदते हैं तो हमें लकड़ी का प्रयोग दो चीजों के लिए करते हैं एक तो चौखट बनाने के लिए एक दरवाजा बनाने के लिए तो आज हम देखेंगे कि इन दोनों चीजों के लिए जो हम लकड़ी खरीदते हैं तो कौन सी लकड़ी हमें बेस्ट रहती है और कौन सी हमारे लिए सही रहती है तो उसके लिए आपको इन 10 बातों पर ध्यान देना होगा जो आप नीचे देख सकते हैं।
------------------------------–--–-----/---//------------/////-------
1. जब भी आप पर घर बनवाए तो उससे पहले घर का प्लान जब प्लान बनवाए तो उसमें कितनी खिड़कियां लगेंगे कितने दरवाजे लगेंगे वह सब आप पहले ही तय कर ले और अपने हिसाब से अगर आपका बजट बाहर जा रहा है तो कम या ज्यादा करवा दें इससे जो आपको लकड़ी खरीदेंगे तब आपको फायदा होगा ।
2. जब भी दरवाजे के लिए लकड़ी खरीदें तो उससे पहले कितनी लकड़ी की आपको जरूरत है वह जरूर निकालें मतलब कि आपको कितने स्क्वायर फिट लकड़ी की जरूरत होगी ताकि आप जब भी माल खरीदें तो एक्स्ट्रा माल ना आए ।
3. जब आप की लिस्ट बनकर तैयार हो जाए तो आप मार्केट में जाए तो सबसे पहले वहां पर दुकानों का पता करें मतलब कि वहां क्या रेट चल रही है हर दुकान पर इसकी जो रेट है वह देख रहे जिसमें आपको कम रेट में वही माल मिले वहां से आप सामान खरीदें या फिर अपने लिए लकड़ी खरीदें ।
4. अगर आप चौखट के लिए लकड़ी ले रहे हैं तो हमेशा ध्यान रखे आप 5 इंची 3 इंची की लकड़ी खरीदें ।
अगर आप 5 इंची 3 इंची की लकड़ी लेते हैं तो इसकी मोटाई आपको काफी ज्यादा मिलेगी जिससे अगर आप भविष्य में डबल डोर मतलब कि अगर एक तरफ आप सिंपल डोर लगवा रहे हैं और बाहर की तरफ अगर आप चाहें तो स्क्रीन डोर का भी प्रयोग कर सकते सेम चौखट पर यह भी आपका लग जाएगा ।
5. चौखट के लिए आप सबसे बेस्ट रहेगा कि आप तो साल की लकड़ी या फिर सागवान की सेकंड ग्रेड की जो लकड़ी आती है उसका प्रयोग करें काफी बेस्ट लकड़ी चौखट के लिए रहेगी यह जो लकड़ी आपको मिलेगी वह आपके बजट में भी होगी आपका बजट भी क्रॉस नहीं करेगी और आपको काफी मजबूती की भी गारंटी मिलेगी इसके अलावा अगर आपको कम रेट में लकड़ी लेते हैं तो उसकी जो मजबूती होगी वह आपको कम मिलेगी और बारीश या फिर पानी लगने से खराब होने की समस्या आपको आती रहेगी ।
6. जब भी लकड़ी खरीदे तो किसी लकड़ी के एक्सपर्ट को अपने साथ जरूर ले इससे आपको जो लकड़ी मिलेगी वह काफी सही मिलेगी मतलब आप आसानी से लकड़ी की पहचान करवा पाएंगे आपको ओरिजिनल लकड़ी मिलेगी ।
7. जब भी लकड़ी खरीदे तो एक बात का ध्यान रखें कि दुकानदार की बातों में ना आए अपने लिए पहले ही फिक्स रखें कि आपको कौन सी लकड़ी लेनी है और कौन सी क्वालिटी की लेनी है जिससे आपको कोई कंफ्यूजन वहां पर पैदा नहीं होगा जिससे कि काफी आपको सहि लकड़ी मिल जाएगी ।
8. लकड़ी खरीदने के लिए जितना भी आपका बजट है वह पहले ही तय कर ले ताकि वहां जाने के बाद आपको कोई अच्छी क्वालिटी की लकड़ी लेने के लिए ना तो एक्स्ट्रा पैसा देना पड़े ना ही कोई कम क्योंकि जो आप लकड़ी खरीदेंगे तो आप पहले ही बजट बना लेते हैं कितने रुपए में आपको मिल जाएगी तो उससे आपको फायदा यह होगा कि आपका जो बजट है वह बिल्कुल भी नहीं बिगड़ेगा और आप जो चीज लेने गए हैं मतलब कि जो लकड़ी आप लेने गए हैं वहीं खरीद के आप आएंगे और आपको बेस्ट क्वालिटी भी मिल जाएगी और आपको जो मजबूती है वह भी आपको मन मुताबिक मिलेगी ।
9. लकड़ी खरीदते समय हमेशा ध्यान रखें कि लकड़ी दो प्रकार की आती है कच्ची और पक्की दोनों तरह की आती है तो आप हमेशा पक्की लकड़ी लेने का ही प्रयास करें ।
10. दरवाजे के लिए अगर आपका बजट ज्यादा है तो मेन डोर के लिए आप पर सागवान की लकड़ी खरीदे फर्स्ट ग्रेड की और अगर आपका बजट थोड़ा सा कम है तो आप शीशम की लकड़ी के साथ जा सकते हैं काफी बेस्ट आपको रहेगा ।
तो आशा करूंगा आपको यह छोटी सी जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको जानकरी पसन्द आयी हो तो जरूर शेयर करें ।
धन्यवाद...