Gharidea

डोर फ्रेम बिठाते टाइम किन बातों का ध्यान रखना चाहिए । Important Point When Install Door Frame

जब भी हम घर के लिए डोर फ्रेम बिठाये तब हमें किन पॉइंट का ध्यान रखना है जो की बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट होते हैं । जब हम डोर फ्रेम बिठाते हैं तो हमसे कुछ गलतियां हो जाती है तो अगर हमें यह गलतियां पहले से ही पता हो तो हम उन्हें गलतियों को सुधार सकते हैं या फिर हम वह गलती करेंगे ही नहीं तो आज हम यही जानेंगे कि डोर फ्रेम बिठाते टाइम हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन किन सावधानियों के साथ ध्यान रखना चाहिए ताकि उसकी जो लाइफ है वह काफी ज्यादा मिले और आपका जो काम है वह लंबे समय तक टिके ।

1. जब भी आप डोर फ्रेम बिठाते है तो एक बात का ध्यान रखें कि उसको जो साहुल की सहायता से उसको जो खड़ी कर रहे हैं आपको कंप्लीट देखें कि वह आउट नहीं जाए जो आपका वर्टिकल जो पॉइंट है वह कंप्लीट होना चाहिए वर्टिकल पॉइंट में बिल्कुल 90 डिग्री में आप की डोर फ्रेम होनी चाहिए जिससे कि बीच में कहीं की एक दीवार और दोनों के बीच में गैप नहीं होना चाहिए ।

2. डोर फ्रेम का जो टॉप होता है उसे भी आप चेक कर ले कि वह हॉरिजॉन्टल में कंप्लीट है कि नहीं कि इसके लिए आपको वाटर लेवल की सहायता ले सकते हैं और यह काम आप अपने मिस्त्री से आसानी से करवा सकते हैं वह आपका यह काम कर देगा तो जो भी इसका लेवल है वह आप कंप्लीट पहले चेक कर ले ।

3. जब भी आप डोर फ्रेम बैठा है तो उसका मेजरमेंट चेक करें मतलब की नीचे की तरफ पहले मेज़रमेंट चेक करे ओर  नीचे की तरफ जो कि एक बीच में बंद रहा है वही नाप लगातार ऊपर की तरफ बनना चाहिए उसमें कोई भी कम या ज्यादा नहीं होना चाहिए इससे आप जान पाएंगे कि आपकी जो डोर पर मैं वह कंप्लीट लगी है या नहीं ।

4. डोर फ्रेम को हमेशा दीवार के बीच में फिट करना चाहिए मतलब कि न तो बाहर किए इसी तरह फिट करना चाहिए ना ही अंदर की तरफ बीच में आपको बिल्कुल सही सेंटर लेना है और वहां पर आपको डोर फ्रेम फिट करनी चाहिए इससे जो वाइब्रेशन होगा दरवाजा बंद करने का तो उससे डोर फ्रेम के वहां पर क्रेक नहीं आएंगे |

5. डोर फ्रेम की जो खटकी है वह हमेशा आपको कमरे के अंदर की तरफ रखनी चाहिए और जब आप अपना टावर डोर जब लगाते हैं तो उससे की धार आपको बाहर की तरफ रखनी चाहिए उससे जो दरवाजा होगा वह बाहर की तरफ खुलेगा अगर आप अंदर की तरफ रखते हैं तो बेडरूम के लिए तो अंदर की तरफ आपका दरवाजा खुलता है ।

6. डोर फ्रेम का जो कॉर्नर है वह कंप्लीट 90 डिग्री पर होने चाहिए ।

7. कोशिश करें कि जब भी आपके ईटों की चुनाई हो रही हो तभी आप पर डोर फ्रेम बनवा देता कि उसकी जो फिटिंग है और जो होल पास है वही टॉमी चुनाई हो जाए या फिर जब आप के कॉलम भरा रहे हो जो कॉलम हो उसमें ही आपका कॉल पास करवा ले जिससे कि बाद में आपको यह करने से उसे तोड़ना ना पड़े ।

8. डोर फ्रेम में महत्वपूर्ण रूप से 4 से 6 ऑल पास जरूर लगाएं इससे जो डोर फ्रेम है उसकी मजबूती रहेगी और वह काफी अच्छी पकड़ के साथ आपके घर में बनी रहेगी । 

आशा करूंगा आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो हमारे हमारी वेबसाइट पर और भी बहुत सी इंपॉर्टेंट जो पोस्ट है उन्हें जरूर देखें धन्यवाद...!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad