लकड़ी की पेनलिंग कवने के फायदे और नुकसान || Pros and Cons of Wood Wall Panelling
लकड़ी की पेंलिंग करवाने के फायदे और नुकसान
दीवारों के डिजाईन किसी भी घर के इंटीरियर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है | आपके घर की दीवारे आअके घर की जो कीमत है उसे कई गुना बढ़ा देती है पर अगर कीमत को छोड़ दे तो भी एक अच्छी दिवार आपके घर मे मोजूद हर चीजे की जो चमक है वो भी काफी हद तक बढ़ा देती है |
अगर आप अपनी इंटीरियर की दिवार पर लकड़ी का प्रयोग करते है तो आपको कई विकल्प मिल जाते है जिनका चुनाव आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते है | इसमें आपको कई प्रकार की पेंटिंग वालपेपर या फिर टाइल्स में क्लेडिंग कर सकते है |
फिर भी अगर आपको एक शानदार रॉयल लुक चाहिए तो आप वूडन पेनल का सहारा ले सकते है | पर इसके कुछ फायदे है तो कुछ नुकशान भी | तो चलिए जानते है क्या फायदे और क्या नुकसान है |
फायदे -
दिखावट - वुडेन पेनल आपके घर की दीवारों को भव्य और काफी सुंदर बना देते है | इससे आपके घर का लुक पुराने समय में जो शानादर घर होते थे वैसा अहसास दिलवाते है |वुड पेनल अगर आप छुएंगे तो काफी ज्यादा स्मूथ लगेंगे |
इसके अलावो वो आपकी दीवारों की जो गंदगी होती है उसे भी कम क्र देते है क्युकी इसपर धुल या गंदगी टिक नही पाती है |
दिवार की कमीया- वुडेन पेनल क्र्व्वाने से आपके दीवारे के जो गड्डे है और जो केबल या क्रेक है वो दिखना बंद हो जाते है |
Insulation- अगर आप ठन्डे इलाके में रहते है वो आपको अपने घर में शानदार गर्मी का अहसास होगा | ये पेनल इन्सुलिंग में काफी बेस्ट है |
रखरखाव - लकड़ी के पेनल का रखरखाव काफी आसन है | इन्हें आप आसानी से साफ़ कर सकते है | इसके आलावा टूट फुट हो जाने पर भी आप आसानी से रिपेयर करवा सकते है |
ये आसानी से काफी लम्बी उम्र तक आपका साथ दे सकते है |
नुकसान -
पानी - पानी लगने या दीवारों के गिला हो जाने पर ये बहुत ही जल्दी ख़राब हो जाते है तो ऐसी जगह जहा सीलन की समस्या हो सकती है ये उसके लिए सही नही है |
फिटिंग - जैसा की आप सभी को पता है की तापमान के कारन जो लकड़ी है बहुत ही ज्यादा अपनी आकर में थोडा परिवर्तन ला सकती है तो ऐसे में जरुरी है इसकी जब दिवार पर फिटिंग की जयते तब सही हो नही तो ये उखाड़ने की समस्या आपके सामने पेश कर देगी |
रखरखाव - आपको इसे समय समय पर जो इसकी चमक के लिए तेल आता है उसका प्रयोग करना पड़ता है ताकि इसका जो चमक है वो समय के साथ फीकी नहीं पड़े |
प्राचीनता - लकड़ी के पेंलिंग आपके घर को काफी सुंदर तो बनती है पर वो आपके घर को प्राचीन लुक भीं देती है तो अगर आप ऐसे किसी इलाके में जहा काफी मोडर्न घर है वह आपका घर पुराना लग सकता है |
फिर भी अब आप देखेंगे की ज्यादातर नये घरो में भी इस शानदार पेनल का प्रयोग करना शुरू क्र दिया गया है और इसके कई अलग अलग डिजाईन बाजार में उपलब्ध है जिससे आप अपने घर को मॉडर्न लुक दे सकते है |
आशा करूँगा आपको ये जानकारी पसंद आई होगी |
धन्यवाद
Info In English-
Advantages and disadvantages of getting wood paneling done
Wall design plays an important role in the interior of any home. The walls of your house increase the value of your house manifold, but even if you leave the price, a good wall also increases the brightness of everything present in your house to a great extent.
If you use wood on your interior wall, then you get many options, which you can choose according to your choice. In this, you can do many types of painting, wallpaper or cladding in tiles.
However, if you want a stunning royal look, you can go for wooden panels. But it has some advantages and some disadvantages too. So let's know what are the advantages and what are the disadvantages.
Advantages
Appearance - Wooden panels make the walls of your house gorgeous and quite beautiful. With this, the look of your house gives a feeling that it used to be a luxurious house in the old times. If you touch the wood panels, then they will look much smoother.
Apart from this, they also give less importance to the dirt on your walls because dust or dirt cannot stand on it.
Defects of the wall - Due to the use of wooden panels, the holes in your wall and the cables or creaks that are visible stop.
Insulation- If you live in a cold area, you will feel great warmth in your home. This panel is very best in insulating.
Maintenance - The maintenance of wooden panels is quite easy. You can easily clean them. Apart from this, even if there is a broken foot, you can easily get it repaired.
It can easily support you for a very long life.
Harm -
Water - They get spoiled very quickly when water gets wet or the walls get wet, so it is not right for a place where there may be a problem of dampness.
Fitting - As you all know that due to the temperature, the wood which is very much can bring a slight change in its shape, so it is necessary that when the fitting is done on the wall, then it is not right then the problem of uprooting it is in front of you. will present
Maintenance - You have to use the oil that comes for its shine from time to time so that its shine does not fade with time.
Antiquity - Wooden paneling makes your house very beautiful, but it also gives an antique look to your house, so if you are in an area where there is a lot of modern house, then your house may look old.
However, now you will see that most of the new homes have started using this luxurious panel and many different designs are available in the market so that you can give a modern look to your home.
I hope you liked this information.
Thank you