Gharidea

सागवान की लकड़ी की क्या रेट है || Latest Teak Wood Price in 2024

 सागवान की लकड़ी की क्या रेट है || Teak Wood Price in 2024

सागवान की लकड़ी की क्या रेट है || Teak Wood Price in 2024


नमस्कार स्वागत है आप सबका आपके अपने ब्लॉग पर. आज के पोस्ट में हम देखेंगे कि सागवान की जो लकड़ी है उसकी क्या रेट चल रही है. आप सभी जानते हैं कि सागवान का प्रयोग काफी जगह किया जाता है. जिसमें दरवाजे चौखट और खिड़की मुख्य है. इसमें आप देख तो सागवान का काफी ज्यादा प्रयोग किया जाता है. सागवान काफी प्रीमियम लकड़ी है और काफी बढ़िया क्वालिटी भी यह आप लोगों को देती है. इससे बनाया गया जो फर्नीचर या फिर जो दरवाजा है उसकी लाइफ भी काफी ज्यादा चलती है तो ऐसे में आपको सागवान की जो लकड़ी है वह कितने रुपए में आज के समय में जब मैं पोस्ट डाल रहा हूं 2024 में. तो आपको कितने रुपए में आपको मिलेगी. तो यह मैं आपको बताने वाला हूं.

 यहां पर आपको सागवान की दो टाइप की लकड़ी देखने को मिलती है. जिसमें आपको दो अलग-अलग ग्रेड मिलते हैं जो कि उनकी क्वालिटी के हिसाब से होते हैं. यहां पर आप देखे तो एक आपका होता है फर्स्ट ग्रेड का सागवान और एक होता है सेकंड ग्रेड का सागवान. अगर हम बात करें तो फर्स्ट ग्रेड के सागवान का ज्यादातर प्रयोग जो मैंन गेट में होता है या फिर कोई भी जो महंगा या फर्नीचर होता है उसे बनाने के लिए किया जाता है. सेकंड ग्रेड का जो सागवान है वह डोर फ्रेम या फिर खिड़की या फिर और भी दूसरा जो फर्नीचर होता है घर का वह बनाने के लिए उसका प्रयोग किया जाता है. तो इन दोनों की जो कीमत है उसमें भी थोड़ा अंतर होता है. क्योंकि जो अच्छी क्वालिटी का होता है उसकी रेट थोड़ी ज्यादा होती है. तो चलिए इसकी रेट क्या है यह हम जान लेते हैं.

1st Grade Teak Price-

 तो सबसे पहले अगर हम बात करें तो जो फर्स्ट ग्रेड का जो सागवान है वह आपको 425 रुपए स्क्वायर फीट में आपको देखने को मिल जाएगा. तो यह बाजार में आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएगा और एक अच्छी ग्रेड और अच्छी क्वालिटी का आपको सागवान आपको 425 रुपए में देखने को मिल जाएगा. तो आप जितने भी लेना चाहते हैं उसे हिसाब से आपका कैलकुलेट होकर आपका टोटल हिसाब बन जाएगा.

2nd Grade Teak Price - 

अगर हम बात करें सेकंड ग्रेड के सागवान की तो सेकंड ग्रेड का सागवान इससे थोड़ी कम कीमत में आपको बाजार में मिल जाएगा. सेकंड ग्रेड के सागवान की अगर हम रेट देखें तो आपको ₹325 स्क्वायर फीट में आपको सेकंड ग्रेड का सागवान आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. तो आप कमेंट करके बताएं आपके यहां पर सागवान का क्या रेट चल रहा है. ऐसी ही और जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़ रहे हैं. इस जानकारी से जुड़े हुआ पूरा वीडियो हमने अपलोड किया हुआ है आप चाहे तो नीचे दिए गए वीडियो भी देख सकते हैं.



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad