Tata की Pravesh Window बाजार में कितने में मिलती है || Tata Window Price
नमस्कार स्वागत है आप सबका आपके अपने ब्लॉग पर |
टाटा का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है| आप इसकी क्वालिटी के हिसाब से आप सभी इसे जानते हैं क्योंकि इसके जितने भी सामान आप देखेंगे मार्केट में मिलते हैं या फिर गाड़ियां मिलती है सभी की जो क्वालिटी है वह काफी दमदार मिलती है | क्योंकि यह जो कंपनी है वह अपनी जितनी भी चीज बनती है वह एक अच्छी क्वालिटी की और काफी ज्यादा लंबे टाइम तक आपको सर्विस देने वाली बनती है | इसमें आपको पैसा थोड़ा सा ज्यादा लगता है पर इसकी जो सर्विस से वह आपको काफी ज्यादा अच्छी मिलती है और काफी ज्यादा लॉन्ग टाइम के लिए आपको इसका फायदा होता है |
तो आज के पोस्ट में हम देखेंगे कि टाटा की जो खिड़कियों है वह आपको कितने रुपए में मिलती है ? क्योंकि किसी भी घर के लिए अगर आप नया घर बनवाया हैं तो आपके घर के लिए खिड़की सबसे में चीज होती है ऐसे में जरूरी है कि वह उसकी जो खिड़कियों है वह काफी मजबूत हो | क्योंकि खिड़की से ही आपकी घर की जो मजबूती है घर की वह डिपेंड होती है इसमेंआपको काफी जैसे चोरियां जैसी चीजों से भी आपकी सेफ्टी होती है| तो ऐसे में जरूरी है कि आप इसमें एक सही क्वालिटी की विंडो अपने घर में लगवाए | तो आज के पोस्ट में हम पांच टाटा की बहुत ही शानदार जो खिड़कियों मार्केट में अवेलेबल है रेडीमेड आपको मिल जाएगी तो उसके बारे में देखेंगे |
1. Tata Pravesh Oyster Casement Window
Price - 20000/-
इसकी अगर हम कीमत की बात करें तो यह आपको ₹20000 में मिल जाएगी. इस खिड़की के अंदर आपको Hinged देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें आपको देखे तो Galvanized iron में आपको ब्राउन कलर में देखने को मिल जाएगी. यहां पर आप देखें आपको स्लाइडिंग और दो तरह के आपको ऑप्शन मिलेंगे जिसमें स्लाइडिंग भी होगी और पूरी ओपन भी होगी यानी की स्विंग भी होगी. तो इसके साथ में आप देख तो इसमें आपको 5 साल की जो Manufacturing Defect की वारंटी भी आपको देखने को मिलेगी. इसमें आपको चार Shutters देखने को मिलेंगे और इसमें जो ग्लास Use किया गया है उसमें आप देख 44 MM का Glass का इस्तेमाल किया गया है. तो यह पूरी मेड इन इंडिया है इसमें चौखट के साथ आपको पूरी कंप्लीट विंडो देखने को मिल जाएगी.
2.Tata Pravesh Vista Steel Window
Price- 20000/-
अगली जो आपकी विंडो है वह है टाटा प्रवेश विस्टा स्टील विंडो. तो यह काफी शानदार है यह आपको फॉरेस्ट ब्राउन कलर में आपको देखने को मिल जाएगी और इसमें आप पॉलिएस्टर पाउडर कोटिंग वाला सरफेस आपको देखने को मिलेगा. इसमें भी आपको ड्यूल स्लाइड और उसके साथ में स्विंग का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा. इसमें आपको चार Shutter देखने को मिल जाएंगे. इसकी कीमत भी आपको ₹20000 रहने वाली है.
3. Tata Pravesh Red Canvas Sliding Aluminium Window
Price - 20000/-
तीसरी जो खिड़की है वह है Tata Pravesh Red Canvas Sliding Aluminium Window. इसमें आप देखे तो आपको पाउडर कोटिंग 80 माइक्रोन की देखने को मिलेगी. अल्युमिनियम स्लाइडिंग विंडो है और इसमें आपको स्लाइडिंग का ऑप्शन मिलेगा और डिजाइन आपको कैनवस देखने को मिलेगा. प्रेम का जो Material है वह अल्युमिनियम होगा और पाउडर कोटिंग होगा. इसके साथ में स्लाइडिंग विंडो और आपको ग्लास का अपीरियंस भी देखने को मिल जाएगा. यह आपके ऑफिस या घर के इस्तेमाल के लिए काफी सूटेबल है. इसका प्राइस भी आपको ₹20000 रहने वाला है.
4. Tata Pravesh Blue Canvas Sliding Aluminium Window
Price - 23000/-
अगली आपकी विंडो टाटा प्रवेश ब्लू कैनवस स्लाइडिंग अल्युमिनियम विंडो इसकी प्राइस आपको ₹23000 रहने वाली. यह आपको ब्लू कलर में मिल जाएगी. इसका फ्रेम मटेरियल आपको अल्युमिनियम का मिलेगा और सरफेस इसका पाउडर कोटिंग होगा. इसमें आपको दो लॉक पॉइंट आपको देखने को मिल जाएंगे और यह पूरी मेड इन इंडिया है. इसकी प्राइस आपको ₹23000 रहने वाली है इसमें आपको डिफरेंट टाइप के कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे.
5. Tata Canvas Window
Price - 22000/-
अगली आपकी कैनवस विंडो यह आप देखे तो यह आपको अल्युमिनियम एलॉय के साथ में आपको इसकी फ्रेम देखने को मिलेगी. इसमें पाउडर कोटिंग की जो थिकनेस है वह 60 से 80 माइक्रोन रखी गई है. इसमें जो ग्लास आपको मिलेगा वह 0.005 एमएम का क्लियर प्लॉट ग्लास आपको देखने को मिल जाएगा. यह भी काफी बेहतरीन विंडो है आप चाहे तो अपने घर के लिए आप इसे Use कर सकते हैं.